Monday 25 January 2016

HAPPY REPUBLIC DAY


26 जनवरी
गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व इसलिये मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन सन 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था और संविधान के लागू होते ही भारत देश एक स्वतंत्र गणराज्य के रुप में अस्तित्व में आया 
अर्थात 26जनवरी का गणतंत्र दिवस पर्व भारत के संविधान पर केंद्रित है....यह गणतंत्र का पर्व संविधान का पर्व है
पर अत्यंत दुःख की बात है कि इस दिन अन्य बेकार की बातों की काफी चर्चा होती है पर संविधान की कहीँ कोई चर्चा नहीँ होती
जब तक हम संविधान को नहीँ जानेंगे तो पालन कैसे करेंगे ? और यदि संविधान का पालन नहीँ होगा तो देश का विकास कैसे होगा ? देश के पिछ्डेपन का एक ही महत्वपूर्ण कारण है संविधान का सही और पूरा पूरा पालन नहीँ होना और पालन नहीँ होने का कारण है संविधान का ज्ञान नहीँ होना
यदि हम देश की उन्नति और तरक्की चाहते हैं...यदि हम सच्चे देशभक्त हैं...यदि हम सच्चे समाज सेवक हैं...यदि हम सारी समस्याओं का हल चाहते हैं...तो आइये हम संकल्प लें कि इस 26 जनवरी पर व्यर्थ बातों में समय नष्ट नहीँ करते हुये हम  केवल और केवल संविधान की ही सकारात्मक व सही चर्चा करेंगे...

जय भीम
जय भारत
जय संविधान

गणतंत्र दिवस अमर रहे
अमर रहे अमर रहे
भारत का संविधान अमर रहे
अमर रहे अमर रहे
राष्ट्रीय एकता जिन्दाबाद
जिन्दाबाद जिन्दाबाद
और अखण्डता जिन्दाबाद
जिन्दाबाद जिन्दाबाद

आप सबको संविधान पर्व गणतंत्र दिवस की कोटि कोटि बधाई

No comments:

Post a Comment